बिहार /मझौलिया- मझौलिया प्रखंड क्षेत्र में झमाझम हुई बारिश से सरिसवा एवं मझौलिया बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। गली-मुहल्ले,बाजार जलमग्न होने के कारण राहगीरों का निकलना भी मुश्किल हो गया है। तो सड़कें कई जगहों पर कीचड़ हो जाने से लोगों का निकलना दूभर हो रहा है। सड़क के किनारे स्थित व्यवसायियों को भी काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है।
जिन स्थानों पर पानी सूख गया है वहां धूप निकलने के बाद सड़ांध उठने के कारण लोगों की परेशानी बढ़नी लगी है। जलजमाव के पास ब्लीचिंग पाउडर और डीडीटी का छिड़काव नहीं होने के कारण लोगों को बीमारी फैलने की चिंता सताने लगी है।उधर सरिसवा के
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर नाले एवं बारिश का पानी जमा होने से परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीणों की मानें तो पानी का निकास नहीं होने के चलते सड़क पर ही पानी जमा हो रहा है। सरिसवा के ग्रामीण एवं मझौलिया के व्यवसायियों ने प्रशासन से पानी निकासी की व्यवस्था जल्द-जल्द ठीक कराने की मांग की है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट