बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जल पूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्र के रहपुरा जागीर स्कूल मे छात्र छात्राओं को पानी के बचत के बारे मे बताया। रहपुरा जागीर के योगेश कुमार शिक्षक ने जल ही जीवन स्वच्छता मिशन नमामि गंगे (हर घर जल) के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायतों मे पेयजल की समुचित व्यवस्था करके घर-घर शुद्ध जल पहुंचाया जा रहा है। बच्चों से अपील कि नहाते समय पानी का प्रयोग कम करे। घर के सफाई करते समय पानी का यूज कम से कम करें जिससे पानी की बचत होगी। चार पहिया वाहन धुलाई के लिए 300 लीटर पानी खराब होता है। कार्यक्रम मे योगेश शर्मा, लाल बहादुर गंगवार, शोभित आनंद, राजकुमारी, शाहीन, अंजू, मंजू, विद्यापति आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा। समस्त बच्चों का शिक्षकों ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर समाजसेवी पंकज शर्मा मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव