कैच दा रेन रैली को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी ने रवाना किया
हमीरपुर – 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है | 22 सितंबर को जल ही जीवन है कैच द रेन कार्यक्रम किया गया| इस कार्यक्रम के द्वारा जल ही जीवन है कि मंत्र को लोगों तक पहुंचाया गया| जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के संबंध में कलेक्ट्रेट से एक रैली भी निकाली गई | जिसमें अधिकारियों कर्मचारियों एवं स्कूल के छात्रों एवं नागरिकों को पानी बचाने की शपथ दिलाई गई | इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्रा, अपर जिला अधिकारी रमेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव, अपर जिला अधिकारी न्यायिक नागेंद्र नाथ यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक रतन सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी बृजेश कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद, समाजसेवी राजेंद्र वीर सिंह चौहान मौजूद रहे| इस रैली को जिला अधिकारी डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | रैली कलेक्ट्रेट परिसर से अकिल तिराहा विद्या मंदिर स्कूल रमेड़ी जेल तालाब तिराहा वी मार्ट होते हुए राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में समाप्त हुई |