जल संकट को बढ़ावा दे रहे मिनरल वाटर प्लांट

मुजफ्फरनगर- जनपद मुज़फ्फरनगर में वैध अवैध रूप से चलने वाले मिनरल वाटर प्लांट जहां धरती से पानी निकाल रहे है वहीं इनके द्वारा निकलने वाले पानी से जल संकट बढ़ता जा रहा है जिससे आने वाले वर्षों में पानी की घोर समस्या हो सकती है उतपन्न ।
जी हाँ हम जनपद मुज़फ्फरनगर की बात कर रहे है जहां गंगा यमुना के बीच बसे इस जनपद में में ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर के हर गली मोहल्लों में बिना लाइसेंस व् अवैध , वैध रूप से मिनरल वाटर के प्लांट धड़ल्ले से लगाये जा रहे है और दिन निकलते ही ठंडा पानी के कैम्पर दुकानों, व्यापारिक प्रतिस्थानो के साथ ही सरकारी गैर सरकारी दफ्तरों में , विभागों में 20 रुपये एवम् 30 रुपये प्रति कैम्पर प्रति दिन के हिसाब से दिए जा रहे है।

आपको बता दें जहां एक और जनपद में जल संकट बढ़ता ही जा रहा है वहीं धरती से इस तरह पानी निकलने के कारण जहां पानी की कमी हो रही है वहीं अब लोगों के घरों से मानो नल गायब ही हो गए है ।
आपको बता दें हर गली मोहल्लों में लगने वाले इन मिनरल वाटर प्लांट से जहां धरती में पानी की लगातार कमी हो रही है वहीं वह दिन दूर नही जब लोग पानी को तरसते नजर आएंगे ।दूसरा आज कल हर घर में समरसेबिल लगने लगे है जिनसे जहां एक और पानी की बर्बादी हो रही है वहीं जल संकट भी गहरा रहा है ।
अगर समय रहते इस पानी की बर्बादी को न रोका गया तो यह समस्या बड़ा विकराल रूप ले सकती है। जिले के आलाधिकारियों को चाहिए की शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से लगने वाले मिनरल वाटर प्लांट को जांचोपरांत रोका जाना चाहिए जिससे आगामी वर्षों में पानी की कमी को रोका जा सके ।अन्यथा जिस प्रकार इस समय पानी की बर्बादी हो रही है वह आने वाले दिनों में और विकराल एवम् संकट का रूप ले सकती है।
-रिपोर्ट भगत सिंह ,मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *