नागल/ सहारनपुर – स्थानीय विकास खंड कार्यालय में संपूर्ण स्वच्छता मिशन को लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने आज एक बैठक की अध्यक्षता की। जहां व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल लगभग 50 व्यापारियों के साथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष कपिल डाबर के प्रतिनिधित्व में अपर जिलाधिकारी प्रशासन से मुलाकात की जिसमें नागल कस्बे में की प्रमुख समस्या जल निकासी को लेकर व्यापारियों के दुकानों में जल भराव के कारण हो रहे आर्थिक नुकसान को लेकर उसके निस्तारण की मांग की पिछले लगभग 5 वर्षों से नागल का व्यापारी समाज एवं आम जनता बरसात के मौसम में जल भराव के कारण अत्यधिक परेशान रहती है क्षेत्र के 50 गांव को रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए मेन बाजार ही मुख्य रास्ता है क्षेत्र की जनता को ही रास्ते से गुजरना होता है तथा बाजार के अंदर तीन जगह अमूमन तालाब बना रहता है इतना ही नहीं पुलिस थाना भी लगभग 1 फुट पानी जल भराव के कारण तालाब बन जाता है जिलाधिकारी प्रशासन ने इस समस्या के तत्काल निस्तारण के लिए उप जिलाधिकारी देवबंद रामविलास यादव को निर्देशित किया इस अवसर पर मुख्य मुख्य रूप से कृष्ण बत्रा अरुण वर्मा सुनील चौधरी अनिल धवन अनीश डावर अजय अग्रवाल इरशाद नरेंद्र लाला मनोज शर्मा कालूराम जी विमल बत्रा सरदार परमजीत चावला मनदीप सिंह इंदरजीत सिंह शंटी एवं व्यापार मंडल के महामंत्री मनमोहन सिंह फखरुद्दीन अली पप्पू रामगोपाल कश्यप आदि व्यापारी रहे।
– सुनील चौधरी सहारनपुर