सीतापुर- सीतापुर ज़िले की तहसील के तंबौर से सीतापुर मार्ग अपनी बदहाली पर रो रहा है।बताते चले कि सीतापुर ज़िले के मुख्य मार्गो में एक सीतापुर -तंबौर मार्ग बहुत ही जर्जर अवस्था मे है।बेहटा ब्लॉक के रिहार चौराहे के पास इतने बड़े गड्ढे हो गए है कि आये दिन बड़ी दुर्घटनाओ का शिकार आम राहगीर को होना पड़ रहा है,तीन लोग अपनी इस गड्ढे की बजह से जान गवा चुके है व कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके है।योगी,मोदी के मंसूबो पर अधिकारी,कर्मचारी चुना लगा रहे है।परसो एक गर्भवती महिला बाइक से इसी गड्ढे में गिर गई जिससे उसको अपूर्ण छति हुई।फिर भी कोई सीतापुर तंबौर मार्ग की बदहाली को देखने वाला नही है।योगी सरकार ने सभी सड़के गड्ढा मुक्त करने के आदेश दिए है,परंतु अधिकारी मस्त हैं।अब देखना है कि यह मार्ग जो बहराइच को भी जोड़ता है ,फिर भी कोई मरम्मत की तरफ नही देख रहा।अभी कितनी जाने जाएगी और कितने लोग घायल होंगें ,फिर अधिकारी अपनी कुम्भकर्णी नींद से जागेंगे।ये आने वाला समय बताएगा।
– सीतापुर से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
जर्जर सड़क की वजह से आये दिन होता है आम आदमी दुर्घटना का शिकार
