बरेली। बरेली जंक्शन पर जीआरपी थाने से 20 मीटर दूरी पर जम्मूतवी-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस में शुक्रवार सुबह 6:35 बजे यात्रियों के बीच सीट को लेकर हुई कहासुनी के बाद जमकर हंगामा हो गया। यात्रियों ने एक-दूसरे पर बेल्ट और पत्थरों से हमला कर दिया। बच्चों के साथ भी मारपीट की गई। प्लेटफॉर्म पर अफरातफरी मच गई। कानपुर से चली ट्रेन के जनरल कोच में सीट को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ। शुरुआत में मामूली बहस चली, लेकिन देखते ही देखते मामला हिंसक झड़प में बदल गया। गुस्साए यात्रियों ने बेल्ट और पत्थर चलाना शुरू कर दिया। ट्रेन के अन्य यात्री और प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान किसी के घायल होने की सूचना नही मिली लेकिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना के दौरान न तो जीआरपी और न ही आरपीएफ मौके पर मौजूद थी। रेलवे कर्मियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी और आरपीएफ अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है। जीआरपी थाना प्रभारी सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है और झगड़ा करने वाले यात्रियों की पहचान की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव
