जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने पर खुशी की लहर:भारत माता की जय और वन्देमातरम से गुंजायमान रहे बाजार

वाराणसी/पिंडरा- जम्मू कश्मीर में केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 व 35 ए हटाये जाने पर क्षेत्र में जश्न का माहौल दिखा। वही कांग्रेस व पीडीपी नेताओ व सांसदों को छोड़ सभी के द्वारा समर्थन व्यक्त करने पर लोगों ने खुशी का इजहार किया। पूरे दिन क्षेत्र में बस केंद्र सरकार के साहसिक व दूरगामी निर्णय की चर्चा होती रही। पक्ष या विपक्ष सभी ने सरकार के इस निर्णय को स्वीकार कर एक दूसरे को बधाई दी।
फूलपुर में डॉ रंगनाथ दुबे व डॉ संगीता दुबे के नेतृत्व में युवक व युवतियों ने जश्न मनाया और मिठाई बांटी। इस दौरान वंदेमातरम के नारे लगे। जिससे थोड़ी देर के लिए यातायात भी बाधित हुआ।
वही महगाव में भाजपा नेता रतन सिंह के नेतृत्व में युवा भाजपा के लोगों ने जुलूस निकालकर कर जश्न मनाया। पिंडरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रकाशचन्द के नेतृत्व में व्यापारियों ने मिठाई बांटी और खुशी का इजहार किया।
तहसील पिंडरा के वकीलों ने भी धारा 370 के हटने पर इसे असली लोकतंत्र की ताकत और दूसरी आजादी की संज्ञा दी।
क्षेत्र के खालिसपुर स्थित गीता आईटीआई के छात्रों ने भी जुलूस निकालकर कर इसे दूसरी आजादी मिलने की संज्ञा दी।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *