आजमगढ़- गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमौडा गांव में जमीनी विवाद की पंचायत में मारपीट के बाद गोली चलने से हुई हत्या में गंभीरपुर पुलिस ने आरोपी गुरु प्रसाद राय उर्फ बेचू राय पुत्र कल्पनाथ राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी फरार हैं जी जिनकी तलाश में गंभीरपुर थाना प्रभारी निहार नंदन ने फोर्स के साथ गांव में आरोपी के घर कई बार दबिश दी है । इधर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है गांव के सभ्रांत लोग इस घटना से काफी चिंतित है।ं कई लोगों ने बताया कि इस घटना से गांव का नाम जहां बदनाम होगा वहीं पर लोगों का अमन चैन भी छिना जा रहा है। जबकि यह गांव शिक्षा के क्षेत्र में जनपद में एक स्थान रखता है। इस सबंध में नवागत थानाध्यक्ष ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो अभी फरार है जिन्हे पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार दबीश दे रही है जल्द ही वे गिरफ्त में होंगें।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़