फरीदपुर, बरेली। जमीनी रंजिश के चलते दबंगों ने युवक को घेर कर पीटते हुए फायरिंग की। युवक के पैर में गोली लगी। इसके बाद दबंग भाग निकले। पुलिस ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से उसे बरेली केयर सेंटर रेफर किया गया है। युवक की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार थाना फरीदपुर के ऊंचा मोहल्ले के मोहम्मद आरिफ की मोहल्ले के ढाबा संचालक से रंजिश चल रही थी। मोहम्मद आरिफ ने बताया कि वह फरीदपुर बायपास पर अपनी निजी जमीन मे प्लाटिंग कर रहे है। दो दिन पहले मोहम्मद आरिफ ढाबे पर खाना खाने गए। इसी दौरान ढाबा संचालक से उनकी कहासुनी हो गई। जिसके बाद वह रंजिश मानने लगा। आरोप है कि रविवार को मोहम्मद आरिफ अपने प्लाट पर जा रहे थे। इसी दौरान ढाबा संचालक अपने तीन अन्य साथियों के साथ नाजायज हथियार लेकर पहुंच गया। उसने मोहम्मद आरिफ को घेर कर पीटना शुरू कर दिया। मोहम्मद आरिफ ने विरोध करते हुए भागने की कोशिश की। जिसके बाद उसने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। मोहम्मद आरिफ के पैर मे गोली लगी। जिसके बाद वह खून से लथपथ हालत मे जमीन पर गिर पड़े। शोर सुनकर मोहल्ले के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद दबंग फायरिंग करते हुए फरार हो गए। खून से लथपथ हालत मे परिवार के लोग मोहम्मद आरिफ को थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने मोहम्मद आरिफ को फरीदपुर के सीएचसी भेजा। जहां के डॉक्टरों ने उन्हें बरेली के जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मोहम्मद आरिफ ने ढाबा संचालक सहित तीन लोगों को नामजद करते हुए जानलेवा हमले की तहरीर दी। फरीदपुर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव