*चार पहिया वाहनों से आयात किया जाता है गुटखा
पूंछ/झांसी- क्षेत्र में यहाँ वहाँ सभी दुकानों पर जर्दा मिश्रित सिपड़ी के बने हुए देशी गुटखे की विक्री जोरो पर चल रही है जिसमे कोर्ट व शासन के निर्देशों की जमकर मजाक बनाया जा रहा है ।
मिश्रित गुटखे के निर्माण एवं बिक्री दौनो ही अपराध की श्रेणी में है जबकि यहाँ देशी गुटखे को बना कर व्यापारी लाखो के बारे न्यारे के साथ ही राजस्व को खासी चपत लगा रहे है गुटखे के व्यापार में रमे हुए व्यापारी बेख़ौफ़ होकर व्यापार कर रहे है ।जिसमे कई देशी ब्रांड तो लोकल में ही निर्मित कर दुकानों पर सेल कर दिए जाते है तो कई ब्रांड रात्रि के समय चार पहिया वाहनों से आयात कर कस्बे में लाये जाते है जिन्हें एक जगह शिफ्ट कर फुटकर दुकानदारो को सेल कर दिया जाता है पुलिस व सेलटैक्स विभाग की आखों से बच कर अबैध गुटखे के कारोबार में लिप्त व्यापारियों का कारोवार फल फूल रहा है।
– दया शंकर साहू,पूंछ/ झांसी