मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा- दमोह क्षेत्र में किसान परेशान हैं क्योंकि तुलाई की अंतिम तारीख के बाद भी क्षेत्र के हजारों किसानों की धान नहीं तुल पाइ है जिसकी शिकायत क्षेत्र के किसानों ने पूर्व जबेरा विधायक प्रताप सिंह लोधी से भी की थी और खरीदी चालू करने का आग्रह किया था किसानों की समस्याएं सुनने के बाद आज जबेरा विधानसभा के पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी भोपाल पहुंचे जहां पर आज उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ फूड विभाग की मुख्य सचिव से भी चर्चा की ओर शीध्र तुलाई चालू करने की मांग की जिस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित मुख्य सचिव ने भी आश्वासन दिया है कि किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा जानकारी देते हुये जबेरा विधानसभा के पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी ने बताया कि हमारे क्षेत्र के किसान परेशान हैं क्योंकि उनकी धान केन्द्रों में रखी है लेकिन अंतिम तारीख तक तुलाई नहीं हुई जिसके चलते आज मेने मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से मुलाकात की साथ ही केन्द्रों में रखी धान की तुलाई चालू करने का आग्रह किया जिस पर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिवने भी आश्वासन दिया है कि साथ ही ये भी कहा कि खरीदी केंद्र में तुलाई चालू होगी लेकिन केवल उन्हीं किसानों की धान की तुलाई होगी जिनको खरीदी के अंतिम दिन टोकन मिल चुके हैं।
– विशाल रजक मध्यप्रदेश