बरेली। बदायूं रोड स्थित राशन की दुकान पर दुकानदार ने कार्डधारकों पर मुफ्त गेहूं और चावल के साथ जबरन सौ रुपये का साबुन और डिटर्जेंट पाउडर खरीदने का दबाव डाला। कुछ कार्डधारकों ने साबुन खरीद लिया लेकिन कुछ ने विरोध किया। एक महिला ने यूपी 112 पर फोन कर पुलिस बुला ली। पुलिस देख दुकानदार बैक फुट पर आ गया। काफी देर तक दुकान के बाहर हंगामे का माहौल बना रहा। पुलिस ने गुस्साए कार्ड धारकों को समझाकर शांत किया। बदायूं रोड पर सुभाष नगर की सरकारी राशन की दुकान है। रविवार कोटेदार मोहित खंडेलवाल कार्ड धारकों को राशन बांट रहे थे। आरोप है कि वह राशन के साथ कार्ड धारकों को जबरन सौ रुपये का साबुन और डिटर्जेंट पाउडर दे रहे थे। इसका कार्ड धारकों ने विरोध किया। जिन लोगों ने साबुन लेने से मना किया उन्हें राशन देने से आनाकानी की गई। शांति विहार निवासी प्रियंका ने साबुन लेने से मना कर दिया और राशन न मिलने पर यूपी 112 पर फोन कर दिया। कुछ ही देर मे पुलिस आ गई। पुलिस ने कोटेदार से पूछा क्या कार्डधारकों को साबुन और डिटर्जेंट खरीदना अनिवार्य है। अगर ऐसा है तो आदेश दिखाएं। यह सुनकर कोटेदार की बोलती बंद हो गई। पुलिस ने लोगों से कहा कि साबुन और डिटर्जेंट खरीदना अनिवार्य नही है। अगर इच्छा है तो खरीद सकते हैं। हालांकि बाद में कोटेदार ने प्रियंका को राशन दे दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव