शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में नगर निगम के साफ पानी के दावो कि पोल बुधवार को उस समय खुल गई जब एक व्यक्ति के यहा पानी सप्लाई की पाइप से मुर्गे के पैर का पंजा निकल पड़ा। पीड़ित ने डीएम को शिकायती पत्र भेज कर मामले में जाँच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
एक तरफ जहां गिरते जल स्तर व जहरीले हो रहे पानी को लेकर पूरा विश्व चिंतित है तो वहीं शाहजहांपुर में नगर निगम की पानी सप्लाई में नाली का गन्दा पानी आना आम बात है, लोग मजबूरी में सप्लाई में आने वाले गन्दे पानी को छान कर पीने के लिए मजबूर है । आज नगर निगम का इससे भी गया गुजरा मामला देखने को मिला जब नगर निगम की पानी सप्लाई में मुर्गे के पैर के पंजे का टुकड़ा निकल पड़ा ।
जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर के मोहल्ला बाडूजई प्रथम निवासी श्याम सिंह ने बताया की उनके घर में लगी वाशवेसन में नगर निगम की पानी की सप्लाई की पाइप से सीधे पानी आता है । कुछ दिनो से पहले की अपेक्षा वाशवेसन में पानी कम आ रहा था। बुधवार को जब प्लम्बर से पीने की टोटी को खुलवाया तो प्लम्बर और घर के अन्य सदस्य उस समय स्तंभ रह गए जब अचानक पानी सप्लाई की पाइप से मुर्गे के पैर के पंजे का टुकड़ा निकल पड़ा। मामले की खबर फैलते ही मौके पर मोहल्ले के काफी लोग इकट्टा हो गए । पीड़ित परिवार ने नगर निगम की लापरवाही और इस प्रकार से लोगो की सेहत के साथ हो रहे खिलबाड़ को देखते हुए एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी को भेज दिया है ।
– ज्योति सिंह,शाहजहांपुर