शाहजहांपुर- शाहजहांपुर जब तक हम अपने सच्चे मन से सफाई को नही अपनाएंगे तब तक देश साफ नही होगा और हमे गन्दगी से निजात नही मिल पाएगी उपरोक्त उदगार नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने आज शाहजहांपुर में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विशेष स्वच्छता रैली में व्यक्त किये उपरोक्त रैली में नगर के सभी वार्डो के लोगो आमंत्रित किया गया और कैबिनेट मंत्री के आवाहन पर पिछले दिनों नगर के वार्डो में प्रतिस्पर्धा रखी गई थी कि कौन अपना वार्ड स्वच्छ रखेगा और एक नबर पर आएगा विजेता वार्डो के लोगो को मंच से संम्मानित भी किया गया रैली में जनपद के सभी अधिकारियों के साथ स्कूली बच्चो की भी भारी मौजूदगी रही कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत भी किये ।
रैली को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश खन्ना ने कहा कि आज से प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत विशेष स्वछता रैली का आयोजनों की शुरुआत की गई है जो हर जनपद में कई जाएगी और सफाई व्यवस्था के लिए सभी जिलों को क्रमवार संम्मानित भी किया जाएगा उन्होंने कहा कि गंदगी को जब तक हम अपने दिल से नही निकालेंगे तब हम अपना देश अपना प्रदेश अपना जिला और अपना मोहल्ला स्वच्छ नही रख पाएंगे उन्होंने बताया की हमने स्वछता को लेकर शाहजहांपुर में कई प्लांट लगाने का प्लान बनाया जो शीघ्र ही शुरू होगा नगर को जाम मुक्त बनाने के लिए कई पार्किंग स्थल और ओबर ब्रिज के निर्माण कराए जाएंगे अब जरूरत है आपके साथ कि आपका सहयोग मिलेगा तो शाहजहांपुर का नक्शा बदल जाएगा उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य लोगो को परेशान करना नही लेकिन हम तानाशाही नही चलने देंगे।
मीडिया से बात करते हुए श्री खन्ना ने कहा कि आज से हमने स्वछता को लेकर एक नई शुरुआत की है हर जनपद में रैली का आयोजन किया जाएगा जहा वह स्वयं मौजूद रहेंगे और स्वछता में प्रथम आने पर संम्मानित किया जाएगा और प्रदेश में प्रथम आने पर प्रदेश लेवल पर संम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विपक्षियों की बातों पर ध्यान नही देते है क्योंकि उनके पास है बात करने का समय और काम कर रहे है इस लिए मेरे पास समय नही है हमने ठानी है देश स्वछ बनाने की तो बना कर रहेंगे।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा