जब अधिकारियों ने नहीं सुनी तो खुद ही नाली निर्माण करने में जुटे ग्रामीण

मार्टिनगंज/ आजमगढ़- विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भादो में गांव वासियों द्वारा नाली निर्माण की मांग बार-बार ब्लॉक स्तर अधिकारियों करने के बाद नाली निर्माण ना होने पर खुद ही निर्माण कार्य श्रमदान से करने लगे । विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भादो जिसकी आबादी 7000 है ग्राम में हर वर्ग के लोग रहते हैं मिलजुल कर सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के विकास के लिए लाखों करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है ।कि ग्राम पंचायतों में राज्य वित्त 14वां वित्त 13वां वित्त एवं मनरेगा के तहत गांव में जो भी आवश्यक कार्य हो उसको कराया जा सके लेकिन ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज भी गांव में विकास कार्य सही ढंग से नहीं हो पा रहा है इसका जीता जागता उदाहरण है कि ग्राम पंचायत भादो में मोहर्रम माह के चलते जहां से मोहर्रम का जुलूस निकलता है उसी केइमामबाड़ा के सामने ही नाला बह रहा था गांव वाले एवं त्यौहार मनाने वालों ने बार-बार ब्लॉक अस्तर अधिकारियों से मांग की कि नाली का निर्माण कर दिया जाए जिससे हम लोगों को त्यौहार मनाने में आसानी हो सके और गांववासियों को भी आनेजाने में सुविधा रहे। लेकिन ब्लॉक अधिकारियों के द्वारा सुनावाई करने के बाद ग्राम वासियों एवं त्यौहार मनाने वाले लोगों न खुद ही नाली निर्माण का बीड़ा उठाए और श्रमदान कर चंदा से पैसा जुटाकर के नाले के निर्माण कार्य शुरू कर दिया मंगलवार से यह कार्य शुरू है इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी अच्छे राम यादव से जब बात की गई तो उनका कहना था उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है ग्राम प्रधान से बात करके बता सकते हैं खंड विकास अधिकारी प्रेमचंद राम कख कहना है कि ग्राम पंचायत में विकास के लिए खुद ही इतना धन उपलब्ध है कि ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम प्रधान मिलकर विकास कर सकते हैं अगर उनके द्वारा नहीं कराया गया है इसकी जांच कराई जाएगी ।किन परिस्थितियों में नाली निर्माण नहीं कराया गया ।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *