जन्माष्टमी पर बाजार में रौनक पांच करोड़ रुपये का कारोबार

बरेली। जन्माष्टमी पर बाजार मे रौनक रही। लोगों ने कान्हा की मूर्ति, वस्त्र, मुकुट और सजावटी सामान की जमकर खरीदारी की। कारोबारी पिछले दो दिन में पांच करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान जता रहे हैं। दुकानदारों के अनुसार कान्हा के श्रृंगार के सामान की कीमत 100 से शुरू होकर 900 रुपये तक है। दुकानदार अभिषेक ने बताया कि रक्षाबंधन के बाद से ही जन्माष्टमी की खरीदारी के लिए ग्राहक आने शुरू हो गए। इस बार मथुरा, कोलकाता और आगरा में बने पीतल के लड्डू गोपाल और पालना बाजार में ग्राहकों ने खूब पसंद किए। जिनकी कीमत साइज के हिसाब से 200 से 2000 तक है। पूजा वस्त्र विक्रेता प्रीति अग्रवाल ने बताया कि जन्माष्टमी पर लोग ठाकुरजी को नए वस्त्र पहनाते हैं। सबसे ज्यादा वस्त्रों की बिक्री होती है। पूजन सामग्री और शृंगार का सामान बड़ी मात्रा में बिकता है। जन्माष्टमी पर गेंदा और कमल के फूलों की बिक्री अधिक हुई। कमल का एक फूल 100 रुपये तो गेंदा 200 से 250 रुपये प्रति किलो बिका। फूलों आवक जिले के अलावा मथुरा तथा हल्द्वानी से हो रही है। कुछ फूल बेंगलुरु से भी आते है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *