बरेली। जनाजे मे शामिल होने जा रहे थाना इज्जतनगर मे बाइक सवार भाइयों को टैंकर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हादसे मे घायल भाई को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार थाना देवरनिया के गांव गरगैया निवासी अली हसन का 27 वर्षीय बेटा मोहम्मद शाहिद अपने भाई ताहिर के साथ गुरुवार की सुबह किला के बाकरगंज मे अपने रिश्तेदार के जनाजे में शामिल होने जा रहा था। इस दौरान जैसे ही उनकी बाइक इज्जतनगर थाना क्षेत्र के डाकखाने के पास पहुंची सामने खड़ी बुग्गी को बचाने के दौरान एक टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे मोहम्मद शाहिद की मौके पर ही मौत हो गई और ताहिर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही घायल ताहिर को उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।।
बरेली से कपिल यादव