जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद की तीनों तहसीलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

* तहसील चंदौसी में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस।

* शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।

संभल (बहजोई) – जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में तहसील चंदौसी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को भी सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए।
आज तहसील चंदौसी में कुल 110 शिकायतें प्राप्त हुई तथा 16 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया एवं शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके को पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आज प्रमुख रूप से विद्युत, राजस्व, पुलिस विभाग पूर्ति विभाग ,समाज कल्याण की शिकायतें आयीं जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही इन‌ शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गत माह जो तहसील दिवस हुआ था उसमें जो प्रकरण आये थे उनको भी चैक किया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायतकर्ताओं से वार्ता की गयी शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया।
समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर कोई भी शिकायत आपके पास आती है तो उसका न्याय पूर्ण समाधान करना सुनिश्चित करें। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा तहसील के मुख्य द्वार के बाहर अतिक्रमण हटाते हुए की जा रही सफाई का जायजा लिया तथा वॉल पेंटिंग आदि को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ तरुण पाठक,उपजिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी, डिप्टी कलक्टर विनय कुमार मिश्रा, सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *