बिहार:वैशाली जिले के हाजीपुर सदर अनुमंडलाधिकारी संदीप शेखर प्रियदर्शी के नेतृत्व में बिदुपुर प्रखंड के मथुरा पँचायत स्थित दिनेश सिंह के जन वितरण प्रणाली की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया।सदर अनुमण्डल पदाधिकारी श्री प्रियदर्शी अपने सामने में 54 खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी एवम 10 अन्तोदय योजना के लाभार्थी को अनाज जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं से तौल कर लाभार्थी को दिलाये।वही दुकान का भौतिक सत्यापन किया गया।
सदर अनुमंडलाधिकारी श्री प्रियदर्शी के साथ निरीक्षण के क्रम में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी नन्द किशोर रविदास,कुमारी अंजू प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बिदुपुर,लक्ष्मी प्रसाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी वैशाली,मनोज कुमार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भगवानपुर,एवम तेज प्रताप प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लालगंज,आदि द्वारा दुकान का भौतिक सत्यापन किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार भौतिक सत्यापन के क्रम में भंडार पंजी से मिलान करने पर भंडार सही पाया गया।वही सदर एस डी ओ श्री प्रियदर्शी द्वारा स्वयम अपने देख रेख में उपस्थित उपभोक्ताओं के बीच अनाज का वितरण कराया गया।इस अवसर पर पूछने पर उपभोक्ताओं द्वारा बताया गया कि हमलोगों को प्रति इकाई दो किलो गेंहू एवम तीन किलो चावल दो रुपये एवम तीन रुपये प्रति किलो की दर से प्रत्येक माह मिलता है।हम लोगो को विक्रेता से किसी तरह की शिकायत नही है।अनाज लेने वाले प्रमुख उपभोक्ताओं में सक्ला देवी,रीता देवी,लालपरी देवी,अनुष्ठा कुंवर,प्रवेश झा,महेश सिंह,विभा देवी,कौशल्या कुंवर,अजय झा,अनिता देवी,संगीता देवी,शकुंतला देवी आदि है।
विदित हो कि वर्तमान सदर एस डी ओ श्री प्रियदर्शी के कार्यकाल में इस अनुमण्डल में जन वितरण प्रणाली के क्रिया कलाप में काफी सुधार दिख रहे है।वही लाभार्थी को भी समय से अनाज मिलने की बात उजागर हुई है।
नसीम रब्बानी, -पटना,बिहार
जनवितरण प्रणाली की दुकान का हुआ औचक निरीक्षण: मचा हड़कम्प
