बरेली। जिला सहकारी गन्ना समिति बरेली की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक मे शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। जनप्रतिनिधियों को बैठक में आमंत्रित नही करने और डेलीगेट्स को एजेंडे की जानकारी न देने से खफा डायरेक्टर और डेलीगेट्स ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। सहकारी समिति के चेयरमैन अर्जुन सिंह पटेल ने कहा कि किसान सबसे ज्यादा समस्याएं लेकर जनप्रतिनिधियों के पास जाते हैं और उनको ही बैठक में नहीं बुलाया गया। अगर जनप्रतिनिधि बैठक में आते तो किसानों की समस्याएं मजबूती से रखते, लेकिन ऐसा न कर सीधे तौर पर उन्हें नजरअंदाज किया गया। डायरेक्टर रघुवीर सिंह ने भी डेलीगेट्स को सूचना न देने पर नाराजगी जताई। कहा कि सचिव ने जानबूझकर आमंत्रित नही किया। पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज किया गया। जिसके चलते सभी ने नाराजगी जताई और बहिष्कार कर चले गए। उपाध्यक्ष विनोद कन्नौजिया, डायरेक्टर सत्येन्द्र सिंह पटेल, डॉ. रविन्द्र यादव, सुमनलता, ओमवती, लालकरन पटेल, सतीश चन्द्र मिश्रा, हरवेन्द्र सिंह यादव, अरुण कुमार सिंह, मेवाराम आदि डेलीगेट मौजूद रहे। गन्ना सोसाइटी के सचिव गीतेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि गन्ना समिति की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक मे जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का कोई प्रावधान नही है। डायरेक्टर और डेलीगेट्स चाहे तो आमंत्रित कर सकते है। पिछली बैठकों मे भी इनके स्तर से ही जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाता रहा है। पूरे प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।।
बरेली से कपिल यादव