*गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल को कायम रखते हुए लोग शांति, कौमी एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखें- कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी
*जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने तैनाती क्षेत्रों में चक्रमण करते रहे-डीएम
वाराणसी – जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शनिवार को कैम्प कार्यालय सभागार में अयोध्या प्रकरण पर मा. उच्च न्यायालय के आये निर्णय के परिप्रेक्ष्य में कानून एवं शान्ति व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु मजिस्ट्रेटों की आपात बैठक की।
नगर क्षेत्र को तीन जोन में बांटा गया है। जो़न प्रथम, जोन द्वितीय व जोन तृतीय।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जोन प्रथम के जोनल मजिस्ट्रेट एडीएम वित्त एवं राजस्व तथा जोनल पुलिस अधिकारी पुलिस अधिकारी अपराध, मुख्यालय थाना आदमपुर, जोन द्वितीय के जोनल मजिस्ट्रेट एडीएम नागरिक आपूर्ति, जोनल पुलिस अधिकारी पुलिस अधीक्षक यातायात तथा मुख्यालय पुलिस चौकी बजरडीहा व जोन तृतीय के जोनल मजिस्ट्रेट मुख्य राजस्व अधिकारी तथा जोनल पुलिस अधिकारी पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल व मुख्यालय पुलिस चौकी कचहरी बनाया गया है। जोन प्रथम के प्रथम सेक्टर के सेक्टर मजिस्ट्रेट नगर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी सीओ कोतवाली तथा सम्मिलित थाने कोतवाली, आदमपुर तथा रामनगर है।
जोन प्रथम के द्वितीय सेक्टर के सेक्टर मजिस्ट्रेट अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय व सेक्टर पुलिस अधिकारी सीओ चेतगंज तथा सम्मिलित थाने चेतगंज, सिगरा तथा जैतपुरा। जोन द्वितीय के सेक्टर तृतीय के सेक्टर मजिस्ट्रेट अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय व सेक्टर पुलिस अधिकारी सीओ दशाश्वमेध तथा सम्मिलित थाने दशाश्वमेध, चौक व लक्सा। जोन द्वितीय के सेक्टर चतुर्थ के सेक्टर मजिस्ट्रेट अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम व सेक्टर पुलिस अधिकारी सीओ भेलूपुर तथा सम्मिलित थाने भेलूपुर, लंका व मण्डुवाडीह। जोन तृतीय के सेक्टर पंचम के सेक्टर मजिस्ट्रेट अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ व पुलिस अधिकारी क्षेत्राधिकारी कैंट तथा सम्मिलित थाने कैण्ट, शिवपुर व सारनाथ। सभी अधिकारियों को चौकन्ना एवं सतर्क रहने के साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में चक्रमण करते रहने का निर्देश दिया है। किसी अप्रिय स्थिति में कड़ाई से कार्यवाही करें। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपदवासियों से गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल को कायम रखते हुए शांति, कौमी एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की है।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय