फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। जनपद के शिक्षण संस्थानों ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्साह दिखा। स्कूलों मे जनप्रतिनिधियों, अध्यापकों, विद्यार्थियों ने एक साथ योग गतिविधियों में हिस्सा लिया। अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम मानवता के लिए योग स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर प्राथमिक विद्यालय मानपुर विकास क्षेत्र मझगवां, मॉडल प्राथमिक विद्यालय उनासी, फतेहगंज पश्चिमी द्वितीय, फतेहगंज पश्चिमी प्रथम, चिटौली सहित शहर लेकर देहात तक मे योग प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया गया। योग का शुभारंभ जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना व चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, खंड शिक्षा अधिकारी फतेहगंज पश्चिमी सुश्री प्रियांशी सक्सेना ने संयुक्त रूप से किया। क्षेत्रीय सभासद ठाकुर संजीव भी साथ रहे।सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ शांति पाठ किया गया। योग के बाद प्रमाण पत्र भी दिए गए। सुश्री नम्रता वर्मा (स.अ.) ने मॉडल प्राथमिक विद्यालय उनासी योग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रधानाध्यापक डॉ.ज्योति कुमारी ने बच्चों को योग के लाभ बताते हुए नियमित योग करने के बारे में बताया। शिविर मे 65 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया था जिन्हें मिशन शिक्षण संवाद की ओर से प्रतिभाग प्रमाण पत्र आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी मझगवां दिलीप कुमार के कर कमलों से दिया गया। इस अवसर पर संकुल प्रभारी रमेश पपनै, दिग्विजय, विद्यालय के प्रधानाध्यापक रूपेंद्र सिंह, वॉलिंटियर मुनेंद्र आसिफ ओमवीर मुनेश, जुगनेश, मानसिंह, अध्यापक और शिक्षा मित्र अशोक कुमार, निताशा सक्सेना, मोनिका मिश्रा, सुनीता वर्मा, लवी शर्मा रहे।।
बरेली से कपिल यादव