जनपद के सभी विकास खण्डों में गरीब कल्याण दिवस एवं किसान कल्याण मेले का किया गया आयोजन

*आजादी के अमृत महोत्सव के श्रृृंखला में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के शुभ अवसर पर जनपद के सभी विकास खण्डों में गरीब कल्याण दिवस एवं किसान कल्याण मेले का किया गया आयोजन।

*गरीब कल्याण मेला द्वारा सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन सामान्य तक पहुचे- मा0 मंत्री जी।

*जन सामान्य का सर्वांगीण विकास ही गरीब कल्याण मेले का उद्देश्य- जिलाधिकारी

*मंत्री जी, विधायक सदर, विधायक मेंहदावल व जिलाधिकारी द्वारा गरीब कल्याणकारी मेले का किया गया अवलोकन।

संत कबीर नगर – आजादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देशन व कुशल मार्गदर्शन में जनपद के सभी विकास खण्डों में ‘‘गरीब कल्याण दिवस’’ का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के समस्त विकास खण्डों में कैंप/स्टाल लगाकर गरीबों के कल्याण हेतु राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लाभार्थी परक एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को उपलब्ध करायी गयी।
राज्यमंत्री श्रीराम चौहान जी एवं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विकास खण्ड खलीलाबाद में विभिन्न विभागों द्वारा उनके विभागीय योजनाओं से सम्बंधित लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया।
जनपद के प्रत्येक विकास खंड में उनके विभाग से सम्बंधित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे- जन आरोग्य मेला, स्वास्थ्य परीक्षण ,आयुष्मान कार्ड वितरण तथा कोविड-19 टीकाकरण, सभी प्रकार के ऋण वितरण ,कृषि यंत्रों के वितरण ,प्रधानमंत्री आवास योजना /मुख्यमंत्री आवास योजना, शौचालय, स्वच्छ पेयजल ,उज्जवला योजना, विधवा पेंशन ,वृद्धा पेंशन, खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत पात्र परिवारों को राशन कार्ड तथा खाद्य सामग्री का वितरण, गरीब बालिकाओं के विवाह हेतु संचालित योजना का लाभ पात्र बालिकाओं को दिए जाने तथा धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषाहार वितरण आदि योजनाओं का कैंप लगाकर जन सामान्य को जागरूक एवं लाभान्वित किया गया।
जनपद के सभी विकास खण्डों में पंचायती राज विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल के माध्यम से 194 लाभार्थियों को व्यक्तिगत शौचालय से लाभान्वित किया गया तथा 13 केयर टेकर को सामुदायिक शौचालय से आच्छादित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जनपद में 369 लाभार्थियों को आवास योजना से लाभान्वित किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं में कुल 129 नये लाभार्थियों को योजना से आच्छादित किया गया। प्रधानमंत्री फलस बीमा योजना के तहत 7, किसान बीज भण्डार के अन्तर्गत 29 तथा कृषि संयत्र योजना के तहत 8 लाभार्थियों को योजना से आच्छादित कराया गया। इसी प्रकार बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में स्टाल लगा कर कुल 500 जिसमें 250 कुपोषित बच्चों एवं 250 धात्री माताओं को पोषण आहार का वितरण किया गया। उज्जवला योजना के तहत जनपद में कुल 119 लाभार्थियों को घेरलु गैस कनेक्शन से आच्छादित किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में गरीब कल्याण दिवस आयोजन के दौरान कोविड टीकाकरण, आयुष्मान गोल्डेन कार्ड, आदि सहित लाभार्थीपरक योजनाओं में कुल 7347 लोगो को लाभान्वित कराया गया। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा संचालित योजना के तहत 86 लाभार्थी को लाभान्वित किया गया। सभी प्रकार के ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण के अन्तर्गत कुल 32 लोगो को आच्छादित किया गया। शादी अनुदान योजना के तहत जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड से 5-5 लाभार्थियों को लाभ दिलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *