जनपद के अधिकारियों के संरक्षण में चरम सीमा पर ग्राम पंचायतों में भारी भ्रष्टाचार

*ग्राम पंचायत सुनवाही उमरिया में लघु तालाब के नाम पर करवा दिया मेढ़ बंधान

*फर्जी मजदूरों के सहारे वाहवाही लूट रहे तेन्दूखेड़ा जनपद के अधिकारी

*दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सुनवाही उमरिया में सभी विकास कार्यों के नाम पर भ्रष्टाचार

मध्यप्रदेश/तेन्दूखेडा/दमोह- यो तो केंद्र एवं राज्य सरकार जमीन पर मौजूद गरीबों के लिए निरंतर प्रयासरत है लेकिन जिला एवं जनपद स्तर पर बैठे भ्रष्ट कर्मचारी और अधिकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचने नहीं देना चाहते दमोह जिले की तेन्दूखेड़ा जनपद में बतौर मुख्य कार्यपालन अधिकारी पदस्थ श्रीमती रानू जैन अपनी संदिग्ध कार्य प्रणाली एवं भ्रष्टाचार को संरक्षण देने को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रही है उनकी पूर्व की पटेरा जनपद पंचायत की पदस्थापना में मृत्यु सहायता राशि में घोटाला करने पर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई हैं इतना ही नहीं श्रम आयुक्त के पत्र क्रमांक 2011/अन्वे/2018/1271/सी, 26सितंबर2019 के माध्यम से तत्कालीन श्रम आयुक्त ने प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास को कार्यवाही हेतु लेख किया था दरअसल गौरीशंकर कुर्मी पिता दयाराम कुर्मी निवासी रमगढ़ा पोस्ट कुंडलपुर जनपद पंचायत पटेल की मृत्यु 7 जनवरी 2017 को हो गई थी लेकिन तत्कालीन सीईओ श्रीमति रानू जैन एवं ग्राम पंचायत सचिव की मिलीभगत से गौरीशंकर की मृत्यु के उपरांत दिनांक 26 अक्टूबर 2019 को मृतक का भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल का परिचय पत्र श्रीमती रानू जैन तत्कालीन सीईओ जनपद पंचायत पटेरा द्वारा जारी किया गया जिस फर्जी परिचय पत्र के आधार पर मृतक को एक लाख रुपये की सहायता राशि जारी की गई जिसकी स्वीकृति भी तत्कालीन सीईओ जनपद पटेरा श्रीमती रानू जैन द्वारा प्रदान की गई वही नहीं पटेरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कोटा में भी मृत्यु के उपरांत इसी तरह फर्जी श्रम कार्ड बना कर दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता जारी की गई थी जिसमें जांच उपरांत तत्कालीन सीईओ सहित अनेक लोगों के विरुद्ध मुकदमा कायम किया गया था जनपद पंचायत पटेरा में फर्जीवाड़ा करने के बाद वर्तमान में तेन्दूखेड़ा जनपद में पदस्थ सीईओ श्रीमती रानू जैन यहा की भी ग्राम पंचायतों के भ्रष्टाचार को संरक्षण प्रदान कर रही है जनपद में पदस्थ जमील खान सीताराम कोरी नितेश असाट रानी चौरसिया एवं दिलीप सूत्रकार जैसे उपयंत्री अपना पूरा सेक्टर ठेकेदारों के साथ मिलकर चलाते है मीडिया में प्रकाशित भ्रष्टाचार की लगातार खबरों के उपरांत भी जनपद सीईओ भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की बजाए उन्हें संरक्षण प्रदान कर रही है कहीं खेल मैदान गायब है तो कहीं पहले से खुदे तालाब को नवीन तालाब बना दिया गया है स्थानीय एवम प्रवासी मजदूरों की बात की जाए तो तेन्दूखेड़ा जनपद पंचायत वर्तमान में सबसे आगे है जबकि धरातल पर न तो स्थानीय मजदूरों को काम मिलता है और न प्रवासी मजदूरों को केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा के लगभग सभी कार्य पंचायतों में मशीनों द्वारा कराए जाते है और फर्जी मजदूर डालकर मजदूरी का आहरण किया जाता है यहां सचिव से लेकर सीईओ तक हर किसी का कमीशन फिक्स है उपरोक्त सभी लघु तालाब एवं खेल तालाब कागजों पर तो खुद गए हैं लेकिन खेतों में सिर्फ मेढ़ बंधन भर किया गया है गोविंदी पिता राधवर की पत्नी ने बताया कि उसके खेत में दो तीन घंटे ट्रेक्टर चला था और खेत की मेढ़ बनाई गई थी लेकिन खेत में किसी तरह का तालाब नहीं खोदा गया है दूसरे हितग्राही माखन सिंह पिता देवकरन ने बताया कि उसके खेत में लगभग पांच घंटे ट्रेक्टर चला था जिससे खेत की मेढ़ डाली गई थी माखन ने बताया कि रोजगार सहायक योगेश दुबे ने कहा था कि सिर्फ पांच घंटे ही खेत में काम होगा उपरोक्त सभी हितग्राहियों ने खेत में किसी तरह का तालाब न खुदे होने की बात स्वीकार की वही ग्राम पंचायत के उपयंत्री दिलीप सूत्रकार ने अपने भ्रष्टाचार को छुपाने की कोशिश करते हुए कहा कि उनके खेत में मेढ़ बंधन ही होना थे कोडिंग गलत हो गई ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक ने कहा कि सबसे खेत तालाब और लघु तालाब खुद चुके हैं इसके पहले ग्राम पंचायत में प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला स्कूल की बाऊंड्री बाल में भी फर्जीवाड़ा किया गया था जिसमें पहले से बनी स्कूल की बाऊंड्री बाल की मरम्मत और प्लास्टर कर नवीन बाऊंड्री बाल बताकर लाखों रुपये का आहरण किया गया सीईओ एवम उपयंत्री की मिलीभगत से इस फर्जी कार्य को अंजाम दिया गया ग्रामीणों द्वारा बार बार शिकायत करने के उपरांत भी जनपद पंचायत तेन्दूखेड़ा के जिम्मेदारों ने कोई कार्यवाही नही की
प्रधानमंत्री आवास में 10 हजार मांगने का आरोप
ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक पर प्रधानमंत्री आवास देने के लिए दस दस हजार रुपये मांगने का भी आरोप लगाया है ग्रामीणों ने डरते डरते वो कहें भी दिखाएं जहां लघु तालाब के नाम पर मेढ़ बंधान किया गया था वहीं गोविंदी के खेत के पास पिछले दो वर्षों से पंचायत द्वारा खोदा गया कुंआ अधूरा डला हुआ है ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच लखन यादव का कहना है कि कुए का सारा पैसा निकल चुका है अब कुए में काम नहीं लगेगा ग्राम पंचायत सुनवाही में बह रही भ्रष्टाचार की गंगा में जनपद सीईओ सहित उपयंत्री दिलीप सूत्रकार भी मजे लेकर गोते लगा रहे हैं ग्रामीणों द्वारा की जा रही शिकायतों पर कार्रवाही न किया जाना यही प्रदर्शित करता है
ग्राम पंचायत में फर्जी कामों से बल्ले बल्ले

जिम्मेदारों द्वारा आंख बंद कर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने के कारण पंचायत कर्मी निःसंकोच होकर निर्माण कार्यों में फर्जीवाड़ा कर रहे हैं ग्राम पंचायत सुनवाही उमरिया में सरपंच सचिव द्वारा किसानों के खेतों में फर्जी लघु तालाब खोद दिए गए ग्राम पंचायत सुनवाही उमरिया में निम्न लघु तालाबों में बिना खोदे ही राशि आहरित की जाने लगी है

(1)-लघु तालाब निर्माण कार्य पन्नू लाल जुग्गा अहिरवार ग्राम दांतीपुरा ग्राम पंचायत सुनवाही उमरिया वर्क आईडी-1711007049/आई एफ/22012034550491

(2)- लघु तालाब निर्माण कार्य दुर्जन/सुंदर अहिरवार ग्राम दांतीपुरा ग्राम पंचायत सुनवाही उमरिया 1711007049/आई एफ /22012034550492

(3)- लघु तालाब निर्माण कार्य कंछेदी /दौलत अहिरवार ग्राम दांतीपुरा ग्राम पंचायत सुनवाही उमरिया 1711007049/आई एफ/22012034550493

(4)- लघु तालाब निर्माण कार्य कंछेदी/दौलत अहिरवार ग्राम दांतीपुरा ग्राम पंचायत सुनवाही उमरिया 1711007049/आई एफ/22012034550493

(5) लघु तालाब निर्माण कार्य शांति बाई/रतन अहिरवार ग्राम दांतीपुरा ग्राम पंचायत सुनवाही उमरिया 1711007049/आई एफ/22012034550494


(6) लघु तालाब निर्माण कार्य माखन सिंह गौड़/देवकरन गौड़ ग्राम उमरिया ग्राम पंचायत सुनवाही उमरिया 1711007049/आई एफ/22012034550495

(7)- लघु तालाब निर्माण कार्य परषोत्तम सिंह गौड़-डेलन सिंह गौड़ ग्राम सुनवाही ग्राम पंचायत सुनवाही उमरिया 1711007049/आई एफ/ 22012034550496

(8)- खेत तालाब निर्माण कार्य धरम चंद /गोरेलाल महरा ग्राम पिपरिया सुनार ग्राम पंचायत सुनवाही उमरिया 1711007049/आई एफ/ 22012034552500

(9)- खेत तालाब निर्माण कार्य गोविंदी /रघुवर अहिरवार ग्राम पिपरिया सुनार ग्राम पंचायत सुनवाही उमरिया 1711007049/आई एफ/22012034552502

ओ- विशाल रजक ,मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *