जनपद की पुलिस कार्य व्यवस्था चरमराई: एक ही रात में कई घरों में लाखों की चोरी से गांव में सनसनी

*पुलिस के आलाधिकारी दल बल सहित पहुंचे मोके पर जाँच पड़ताल की बात कही

मुज़फ्फरनगर /पुरकाजी- जनपद मुज़फ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र में पुलिस की कार्य व्यवस्था चरमराई।
पुलिस की रात्रि गस्त न होने के कारण क्षेत्र के गांव भैसानी में बीती रात्रि अज्ञात बदमाशों ने कई घरों से लाखो रुपये के जेवरात ,नगदी आदि की चोरी कर क्षेत्र में सनसनी फैला दी है ।

ज्ञात हो अभी दो दिन पूर्व ही जहां शहर के ह्रदय स्थल शिव चौक के भगत सिंह रोड पर अज्ञात चोरों ने कई दुकानों में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दे डाला था जिसमे पुलिस थाने से चन्द कदमो की दुरी पर ही अज्ञात चोरो के हौसले बुलंद थे और चोरों ने बेख़ौग होकर यहां से चोरी की घटना को अंजाम दे डाला था क्र थाना पुलिस की मानो कानों पर जूं तक नही रेंगी थी।
जिसमे अगले दिन नगर विधायक सहित पुलिस के आलाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे थे और पीड़ित व्यापारियों को आश्वासन दिया था ।ठीक उसी प्रकार बीती देर रात्रि में भी थाना पुरकाजी क्षेत्र के गांव भैसानी में अज्ञात बदमाशों ने गांव के कई घरों को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। यहां भी पुलिस को कानो कान खबर नही लगी जबकि आजकल गांव हो या शहर हर जगह यूपी 100 डायल की गाड़ियां भी गस्त पर रहती है और हल्का इंचार्ज भी।

गांव में इस चोरी का पता भी सुबह ही चला जब ग्रामीण सोकर उठे और एक दूसरे के घरों में चोरी की घटना का पता चलते ही पूरे गांव में हंडकम्म मच गया । सुचना मिलते ही थाना पुरकाजी पुलिस में भी हड़कंप मच गया पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुचे और जाँच पड़ताल कर इस घटना की सूचना आलाधिकारियों को भी दी।सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से एसएसपी सुधीर कुमार ,एसपी सिटी ओमबीर सिंह सहित एसओजी टीम,डॉग स्कॉयड,टीम मौके भी पर पहुची,और ग्रामीणों से जानकारी हासिल कर अपनी जाँच पड़ताल शुरू की ।उधर एसएसपी ने सभी पीड़ितों के घर जाकर जाँच पड़ताल कर घटना का जल्दी खुलासा करने का ग्रमीणों को भरोसा दिया।

जिन ग्रामीणों के घरों में चोरी हुई उनमे सुनील कुमार पुत्र चंद्रप्रकाश,नाथीराम उर्फ़ राजकुमार पुत्र नेमचंद, मुकेश पुत्र सूरजमल, अक्षय पुत्र देविंद्र के यहा बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने दीवार कूद कर अलमारी के ताले तोड़कर लाखो के जेवरात , नगदी सहित अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया ।खास बात ये रही की इस चोरी की रात में किसी को भी भनक तक नही लगी और सुबह पता चलने पर परिवार में हंडकम मच गया।।

रिपोर्ट भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *