जननायक एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनें रद, कई लेट पहुंची, गर्मी मे परेशान हुए यात्री

बरेली। गर्मी मे ट्रेनों के रद होने और लेट आने से यात्री परेशान हो रहे हैं। रविवार को जननायक एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनें रद रहीं। इसके अलावा कई ट्रेनें घंटों की देरी से जंक्शन पर पहुंची। रेलवे ने जननायक एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस और अमरनाथ एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया। ट्रेनें रद होने से यात्रियों ने पूछताछ काउंटर पर दूसरी ट्रेनों के बारे में जानकारी की। इसके अलावा सत्याग्रह एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 12 घंटे 30 मिनट की देरी से बरेली पहुंची। यात्रियों ने बताया कि कई स्टेशनों पर बिना किसी जानकारी के ट्रेन को रोका गया, जिससे उन्हें असुविधा झेलनी पड़ी। इसके अलावा भी कई ट्रेनें देरी से आई। रेलवे प्रशासन का कहना है कि ट्रेनों के संचालन में यह बाधा तकनीकी कारणों और ट्रैक मरम्मत कार्यों के चलते आई है। वही रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक और समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि 04026 दिल्ली-रक्सौल समर स्पेशल का 8 मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को और 04025 रक्सौल-दिल्ली समर स्पेशल का 9 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को 10 फेरों के लिए संचालन किया जाएगा। ट्रेन दिल्ली से 23.05 बजे चलकर बरेली से 04.02 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में रक्सौल से 22.00 बजे चलकर बरेली 12.32 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के छह, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के चार, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक समेत 21 कोच लगाएं जाएंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *