*कहा – शोषित, दलित, वंचित और गरीब वर्ग को दबाने में लगी है सरकार
*अनिल कुमार ने कर दिया एलान, पटना सहित पूरे बिहार में दलितों के घरों पर बुलडोजर चलाने के खिलाफ में बड़ा आंदोलन होगा
पटना/बिहार- राजधानी पटना के यारपुर अम्बेडकर कॉलोनी में अनुसूचित जाति के लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाने की घटना और इसमें बेघर हुए सैकड़ों दलित परिवार के लोगों को लेकर जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शोषित, दलित, वंचित और गरीब वर्ग को दबाने में सरकार लगी है। अनिल कुमार ने कहा कि ठंड के मौसम में दलितों के घरों को तोड़ना ठीक नहीं है। गरीब, दलित,परिवार जो साफ सफाई का कार्य करते हैं, पिछले 50 साल से यहाँ रह रहे थे और बिहार सरकार ने इनका घर इसलिए तोड़ा कि ये सब गरीब और दलित हैं। अनिल कुमार ने आज यारपुर में घटना स्थल का जायजा भी लिया और तत्काल राशन व त्रिपाल देने की घोषणा की। साथ ही सड़क से लेकर कोर्ट तक दलितों को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ने की बात भी कही। उन्होंने ये भी कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो जनतांत्रिक विकास पार्टी एक बड़ी लड़ाई का आगाज करेगी।
इससे पहले यारपुर के अंबेडकर कॉलोनी पहुंचे अनिल कुमार को दलित महिलाओं ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार उन सामंतवादी लोगों का घर क्यों नहीं तोड़ती है, जो अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा किये हुए हैं। उन्होंने कहा कि वे यारपुर के अम्बेडकर कॉलोनी एवं पटना के जितने भी स्लम बस्ती में दलित परिवार रहते हैं उन सब के साथ उनके दुःख वे में खड़े हैं और उनकी लड़ाई को मजबूती से लड़ने का काम करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि सरकार ने महादलित परिवार को 3 डिसिमल जमीन देने का वादा किया था सरकार क्यो नहीँ दलितों को 3 डिसिमल जमीन देकर घर बनवा रही है ?
अनिल कुमार ने सरकार से यारपुर में तोड़े गए दलितों का पुर्नवास की व्यवस्था कराने की मांग की और तत्काल बेघर दलितों को चिन्हित कर सरकार से उनके लिए मदद पहुंचाने की बात कही और खुद भी मदद का आश्वासन दिया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष संजय मंडल जी, अमर आजाद पासवान प्रधान महासचिव , प्रेम पटेल, धर्मपाल पासवान, सुधीर रजक आदि कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
– बिहार से नसीम रब्बानी