अमेठी-उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा ऑनलाइन शिकायत के लिए बने वेब पोर्टल जनसुनवाई की समस्याओं के निस्तारण में अमेठी जनपद पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है । इन शिकायतों का समाधान अधिकारी किस प्रकार से करते है उसकी एक बानगी आप को दिखाते है ।बीते सप्ताह किसानों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि नवीन मंडी स्थल जायस मंडी में किसानों के लिए विश्राम गृह पर मंडी समिति के अध्यक्ष का कब्जा है, उसे खाली कराया जाय ।इस शिकायत पर रमाकांत पाण्डे निदेशक द्वारा शासन को रिपोर्ट भेजी गई कि ये विश्राम गृह टूटा फूटा है और किसी प्रकार का कब्जा नही है जबकि हकीकत ये है कि पिछले साल ही इसकी मरम्मत पर लाखों रुपये खर्च किये गए है । और आज भी मंडी सचिव का कब्जा है जिसको तस्बीर खुद ब खुद बयाँ कर रही है । इस प्रकार अधिकारी स्वयं सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं पर खुद ही ग्रहण लगा रहे है ।
– सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी