बिजनौर- नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत कर अपना परिचय देते हुए जनपद व क्षेत्र के पत्रकारों से बैठक की। नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए एसपी ने कहा कि जन सहयोग से अपराध का ग्राफ घटाने की कोशिश होगी। पुलिस गांव-गांव तक पहुंचेगी और लोगों के लगातार संपर्क में रहेगी।मूल रूप से सोनभद्र जिले के निवासी बतौर एसपी जिले में उनकी पहली तैनाती है। इससे पूर्व वह एसपी ग्रामीण के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि कम्युनिटी पुलिसिंग को प्रभावी बनाना प्राथमिकता में होगा। आíथक अथवा सामाजिक रूप से कमजोर लोगों व महिलाओं तथा बच्चियों को तत्काल न्याय दिलाने की कोशिश होगी।तथा कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने की पूरी कोशिश रहेगी।पत्रकारों ने वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश के सबसे शांत जिला बिजनौर में पिछले दो वर्षों से अपराध बढ़ रहा है जिसको रोकने के लिए कई पुलिस अधिकारी को जनपद भेजा।लेकिन इनमें एक भी कप्तान सफल नही हुए।यही कारण है कि हर माह हत्या लूट चोरी होती रहती हैं।नवागत एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी आप सब पत्रकार बंधु पूर्ण रूप से प्रशासन का सहयोग दे।जिससे हम जनपद को पहले जैसा बना सके तथा अपराध को जड़ से खत्म कर सके।इस मौके पर नगर नूरपुर के पत्रकार सहित गढ़मान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – अमित कुमार रवि
जन सहयोग से अपराध कम करने का होगा प्रयास: डा0 धर्मवीर सिंह
