बिहार: (हाजीपुर) वैशाली ज़िले के युवा नेता विपुल कुमार ने जदयु के साथ-साथ राजनिती से दिया ईस्तीफा।महुआ प्रखंड के युवा जदयु के पुर्व प्रखंड अध्यक्ष सह वैशाली जिला सचिव विपुल कुमार ने अपने पद एवं जदयु से ईस्तीफा दे दिया है। विपुल कुमार ने कहा की जदयु मे कार्यकर्ता की बात को अनदेखी की जाती है, एवं बड़े नेता पार्टी मे अपना धौस जमाते है। जदयु के नेता कार्यकर्ता पर मान-सम्मान के बदले घमकी देते है।उन्होने कहा की मैंने सिर्फ महुआ में खुलने वाली मेडिकल कॉलेज पर अपनी आवाज़ उठाया था, चुकी जदयू की सरकार है। हम जदयू के नेता है,जदयू की सरकार रहते हुए भी अभी तक मेडिकल कॉलेज नही खुलना यह एक बहुत बड़ी चुनौती की बात है। विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में पाँच मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की गई थी,जिसमे एक मेडिकल कॉलेज महुआ में खुलना था,जो लगभग चार वर्ष गुज़र जाने के बाद भी अभी तक मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू नही हो सका।इसी को लेकर हम ने आवाज़ उठाई तो हमे युवा जदयू ज़िला सचिव पद से निष्काषित कर दिया गया।इसी लिए हमने ने जदयू से इस्तफा दे दीया हूँ।
रिपोर्टर: शराफत खान , महुआ अनुमंडल, वैशाली- बिहार