बिहार:हाजीपुर (वैशाली) ज़िले के महुआ अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मदरसों में , जदयू चेहराकला के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड़ अध्यक्ष कारी जावेद अख्तर फैजी ने, अचानक महुआ अनुमंडल के अन्तर्गत सिंघाड़ा गांव में मदरसा इस्माईलीया नबीनीया का दौरा कर जाएजा लिया। जिसमें पता चला की याहां, गरीब बच्चों को। निशुल्क शिक्षा, खाना, कपड़ा और सारा व्यवस्था किया जाता है। ये व्यवस्था आम लोगों के अनुदान से किया जाता है। मदरसा के सदर मोदर्रीस मौलाना अब्दुल जलील मिस्बाही की सरपरस्ती साथ ही ,कारी जमील अख्तर, हाफिज सदररुद्दीन ,मुफ्ती उमर फारूक,सारे कमेटी के लोग मिलजुलकर बहूत अच्छी तरह चलाते हैं। याहां कुरान शरीफ,उर्दू तथा हिन्दी अंग्रेजी ईतीहास की शिक्षा दी जाती है। और बहुत जल्द याहां कम्प्यूटर की शिक्षा भी दी जाएगी। मदरसा जहां बच्चों में देशभक्ति का जज्बा पैदा किया जाता है वहीं तराने के साथ ही सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा , हम बुलबुलें हैं इसके ये गुलिस्तां हमारा। के तराने गाएं जाते हैं। आज़ादी की लड़ाई में मदरसों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। आज कुछ असमाजिक तत्वों की ग़लत नज़रें मदरसों पर पड़ने लगी है। जो सरासर झूठ नाइंसाफी है। मदरसों में तो आज भी देश की हिफ़ाज़त के लिए अपने जान की कुर्बानी देकर देश की सुरक्षा करना है, ये जज़्बा पैदा किया जाता है।आज मदरसों को आगे बढ़ाने की ज़रूरत है । जिसमें सरकार को भी आगे बढ़कर मदरसों को मज़बूत करने की ज़रूरत हैं। – शराफत खान, महुआ अनुमंडल।