जगमग उद्योग व्यापार मंडल ने दौरा कर व्यापारियों से संपर्क साधा

वाराणसी – मिर्जामुराद सेवापुरी क्षेत्र का भ्रमण कर व्यापारियों से संपर्क साधा प्रतिनिधिमंडल ने मिर्जामुराद, बड़ौरा बाजार, राजातालाब, मोहनसराय आदि क्षेत्र का दौरा किया तथा व्यापारियों के साथ बैठक कर समस्याएं सुनीं। व्यापारियों की बैठक में शिव कुमार गुप्ता प्रदेश सचिव, बृजमोहन केसरी जिला संरक्षक और सलाहकार, छोटे लाल गुप्ता जिला मंत्री, मुकेश कुमार गुप्ता जिला महामंत्री मनोनीत किए गए। अंत में सभी मनोनीत पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत केशरी ने प्रमाण पत्र दिया और कहा कि जब पूरे देश मे एक टैक्स, एक बाजार के तहत जीएसटी लागू किया गया है तो उत्तर प्रदेश के व्यापारियों से मंडी शुल्क के नाम पर अतिरिक्त टैक्स क्यों लिया जा रहा है। अन्य प्रदेशों में यह शुल्क नहीं लिया जाता।
उत्तर प्रदेश में खरीद मे कच्चा अढतिया व्यवस्था जो 2017- 18 में समाप्त कर दिया गया है जबकि पंजाब, हरियाणा अन्य प्रांतों में यह व्यवस्था लागू है इससे उत्तर प्रदेश के व्यापारी को काफी नुकसान हो रहा है साथ ही किसान अपनी उपज को क्रय एजेंसियों पर बिचौलिए के हाथ औने, पौने दाम पर बेचने के लिए बाध्य है अत: उत्तर प्रदेश सरकार कमीशन एजेंट व्यवस्था लागू करे। व्यापारियों को मुकम्मल व्यवस्था के साथ भय मुक्त व्यापार के लिए सुरक्षा व्यवस्था का अलग से इंतजाम किया जाए, फूड लाइसेंस अधिकारियों की मनमानी रोका जाए जिलों में फूड जांच केंद्र नि: शुल्क खोला जाए, बिजली बिल यूनिट के आधार पर लिया जाए अन्य चार्ज खत्म किया जाए, बैंक में लोन देने के नाम पर कमीशन खोरी बंद किया जाए, रजिस्टर्ड व्यापारियों को टैक्स के आधार पर पेंशन दिया जाए, जीएसटी के नाम पर व्यापारियों का शोषण उत्पीड़न बंद किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि व्यापारी संगठित हो रहे हैं अपने हक हकूक मान-सम्मान अधिकार की लड़ाई लड़ने की तैयारी में है व्यापारी अब अपना शोषण उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, राम निहोर केशरी, अजय गुप्ता, मुन्नालाल, बृजेश यादव आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर-: महेश पाण्डेय मण्डल के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *