जगप्रवेश का तबादला, देवयानी बनी बरेली की सीडीओ

बरेली। शासन ने गुरुवार को जिले मे तैनात कई अधिकारियों का तबादला कर दिया। सीडीओ जगप्रवेश को नगर आयुक्त मथुरा की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं झांसी में तैनात संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस अफसर देवयानी को सीडीओ बरेली बनाया है। देवयानी 2021 बैच की आईएएस अफसर है। उन्होंने 2021 में यूपीएससी परीक्षा मे 11वीं रैंक प्राप्त की। इनकी पहचान भी युवा और कर्मठ अधिकारी के रूप मे होती है। बतौर सीडीओ यह उनका पहला जिला होगा। एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह का भी तबादला कर दिया गया है। इन्हें एडीएम प्रशासन सहारनपुर बनाया है। एडीएम वित्त एवं राजस्व शामली संतोष कुमार सिंह को एडीएम फाइनेंस बनाया है। अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार को एडीएम न्यायिक फतेहपुर बनाया गया है जबकि अपर नगर आयुक्त अयोध्या शशि भूषण राय को बरेली का अपर नगर आयुक्त बनाया गया है। वही 2018 बैच के आईएएस अफसर सीडीओ जगप्रवेश ने 12 जून 2022 को जिले मे चार्ज संभाला था। करीब 2 साल 11 महीने का निर्विवाद कार्यकाल रहा। उन्होंने इस बीच सरकारी योजनाओं की जानकारी एक छत के नीचे आमजन को मिले। इसके लिए ”दिशा बरेली की” एप लांच किया। पहले इसे बरेली मे फिर मंडल के सभी जनपदों में लागू किया गया। सौम्य, सरल और मातहतों को साथ में लेकर चलने की उनकी कार्यशैली अलग थी। उन्होंने अपने कार्यकाल में विकास के कार्यों को लेकर कई बेहतर प्रयास किए। ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के प्रभावी ढंग से लागू कराया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *