चैन्दौली- जनपद के दीनदयाल उपाध्याय मुगलसराय जँक्शन यार्ड पर आरपीएफ, सीआईबी व रेलकर्मियों की बहादुरी व सतर्कता से बहुत बड़ा हादसा टल गया।
बता दें कि डीडीयू रेलवे मंडल के यार्ड में नैप्थ लदे वैगन पर लगी आग पर कड़ी मेहनत के बाद संयुक्त टीम ने काबू पाया।डीडीयू मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार व सीआईबी के सहायक उपनिरीक्षक मो.असलम के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ साथ परिचालन, टीआरडी,यांत्रिक विभाग के कर्मचारियों ने अपने बहादुरी का परिचय दिया और कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अगर नैप्थ लदे वैगन पर लगी आग पर काबू नहीं पाया गया होता संयुक्त टीम द्वारा तो एक बड़ी घटना हो सकती थी।।
– मन्थन चौधरी