बरेली। बुधवार को बरेली जंक्शन पर मॉक ड्रिल का आयोजन चल रहा था उसी दौरान त्रिवेणी एक्सप्रेस से गिरकर एक यात्री घायल हो गया। मॉक ड्रिल में उतर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के डीआरएम राजकुमार सिंह समेत तमाम अधिकारी भी मौजूद थे। एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची थी। मॉक ड्रिल चल रहा। इस दौरान अप लाइन पर त्रिवेणी एक्सप्रेस आ गई। एक्सप्रेस मे सवार एक पैसेंजर कोच गेट पर खड़ा था जो पोल से टकराकर गिर गया। उसके सिर मे पोल लगा। डीआरएम का जहां कैंप था। वहां से करीब 20 मीटर दूरी हादसा हुआ। आनन फानन मे एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। घायल यात्री का कैंप मे लाकर इलाज किया गया। युवक के सर और हाथ पैर में कई गंभीर चोटें आई थी। लिहाजा पटरियों से स्ट्रेचर के जरिए युवक को एंबुलेंस में जिला अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि युवक यार्ड मे चल रहे मॉक ड्रिल को देखने के चक्कर मे बाहर लगे स्टाटर सिग्नल से टकरा गया। युवक की पहचान हाफिजगंज थाना क्षेत्र निवासी मोनू के रूप में हुई है। उसके साथ मौजूद दो अन्य युवकों ने बताया कि सिंगरौली के किसी प्लांट मे मजदूरी करते है। त्रिवेणी एक्सप्रेस से घर वापस आ रहे थे। फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव