बरेली। बरेली जंक्शन के मुख्य गेट पर लगी स्केनर में एक संदिग्ध बैग पकड़े जाने के बाद कुछ पल को आरपीएफ में हड़कंप मच गया। उस बैग को जब थाने ले जाकर तलाशी ली गई तो उसमें साबुन, सोना और नकदी निकली। इसके बाद बिहार के रहने वाले परिवार से लिखित में एक प्रार्थना पत्र लेकर छोड़ दिया गया। बिहार में सिवान के शिव भक्त बरेली में किसान सहकारी चीनी मिल में काम करते हैं। शुक्रवार को शिवभक्त अपने परिवार के साथ घर जाने को बरेली जंक्शन के प्रवेश द्वार पर पहुंचे। बिहार के परिवार का अवध आसाम एक्सप्रेस में रिजर्वेशन था जो जंक्शन पर 11 बजे आती है। जंक्शन पर प्रवेश के समय जब परिवार के सभी वर्ग की स्कैनिंग की गई तो एक लाल बैग संदिग्ध मिला। बैग में रखी संदिग्ध वस्तु स्कैन हो गई। आरपीएफ के सिपाही विपिन कुमार ने थाने में सूचना देकर परिवार को हिरासत में ले लिया। परिवार के सभी भागों की एक-एक करके तलाशी ली गई जिसमें एक में साबुन के कई पैकेट, जेबर और 20 हजार की मिली। कोई प्रतिबंधित वस्तु न होने के कारण परिवार से लिखित में एक प्रार्थना पत्र लेकर छोड़ दिया गया। बरेली जंक्शन आरपीएफ इंस्पेक्टर वीके सिसोदिया ने बताया है कि मुख्य गेट पर जवानों ने जब एक लाल बैग की स्केनिंग की गई तो बैग में कुछ संदिग्ध वस्तुएं प्रतीत हुई। परिवार को ले जाकर बैग का सामान चेक किया गया। बैग में साबुन सोना और कुछ नकदी बरामद हुई। कोई ऐसी वस्तु नहीं थी, जो प्रतिबंधित हो। इसलिए परिवार से लिखित पत्र लेकर छोड़ दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव