बरेली। दो माह पूर्व मलूकपुर निवासी छात्रा ने पड़ोस के रहने वाले युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवक ने अपने साथियों के साथ शुक्रवार की देर रात छात्रा के घर पहुंच कर गाली गलौज व फायरिंग की। छात्रा ने एडीजी से मिलकर मामले की शिकायत की। इधर, थाना किला पुलिस छात्रा के आरोपों को झूठा बता रही है। पुलिस का कहना है कि छात्रा व उसके परिवार के खिलाफ शनिवार को रंगदारी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। अब बह पेशबंदी में गलत आरोप लगा रही। थाना किला क्षेत्र के मलूकपुर की रहने वाली छात्रा के साथ पड़ोस का रहने वाला युवक आए दिन छेड़छाड़ करता था। छेड़छाड़ से परेशान युवती ने दो महीने पहले उसके खिलाफ थाना किला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी समझौता का दबाव बनाने लगे। इंकार करने पर उसने छात्रा और उसके परिवार के खिलाफ रंगदारी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। छात्रा का आरोप है कि शुक्रवार की देर रात युवक और उसके साथी ने घर पहुंचकर गाली गलौज व फायरिंग की। छात्रा ने एडीजी से रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। इस मामले में किला इंस्पेक्टर मनोज कुमार का कहना था कि आरोपी पक्ष छेड़छाड़ की रिपोर्ट होने के बाद कोर्ट से गिरफ्तारी के विरुद्ध स्टे ले आया है। युवक का आरोप है कि छात्रा केस वापस लेने के लिए रंगदारी मांग रही है। इस मामले मे शनिवार को रिपोर्ट हो गई। इसे लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। पुलिस ने मौके पर जाकर मामला शांत कराया और कार्रवाई की चेतावनी दी।।
बरेली से कपिल यादव