बरेली। मंगलवार को छावनी परिषद के नेहरू सभागार मे आयोजित बोर्ड बैठक में क्षेत्रीय विकास और जनसुविधाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में सदर बाजार में युगवीणा चौक बनाने के साथ ही धोपेश्वर नाथ मंदिर को धार्मिक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग को एनओसी प्रदान की। इसके साथ ही पशुपालन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने के उद्देश्य से मेरी भावना गोशाला स्थापित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई। ब्रिगेडियर गगनदीप सिंह वाईएसएम की अध्यक्षता में आयोजित छावनी परिषद की बैठक में सबसे पहले सदर बाजार में युगवीणा चौक के निर्माण का प्रस्ताव पेश किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। श्री धोपेश्वर नाथ चौक के निर्माण और सौंदर्याकरण पर प्रस्ताव पास करने के साथ ही मंदिर को धार्मिक और पर्यटनस्थल के रूप मे पहचान दिलाने के इरादे से क्षेत्रीय पर्यटन केंद्र को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्रदान किया गया, जिससे श्री धोपेश्वर नाथ मंदिर में आवश्यक विकास कार्य कराए जा सकें। छावनी बोर्ड ने क्षेत्र में मेरी भावना गोशाला स्थापित करेगी जो पशुपालन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम कदम साबित होगा। शैक्षिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए नो योर नेशन कार्यक्रम के तहत छावनी परिषद के आरएन टैगोर इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ को सितंबर के प्रथम सप्ताह में भारतीय संसद भवन का भ्रमण कराया जाएगा। इसका उद्देश्य छात्रों को लोकतांत्रिक व्यवस्था और संसदीय कार्यप्रणाली की जानकारी दिलाना है। तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र मे भी बड़ा निर्णय लेते हुए आरएन टैगोर इंटर कॉलेज मे रोबोटिक और ड्रोन लैब स्थापित की जाएगी। वही स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाने के लिए केवल सौ रुपये में सौ से अधिक स्वास्थ्य परीक्षण छावनी सार्वजनिक चिकित्सालय मे हेल्थ रोबोट के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। जनजागरूकता बढ़ाने के लिए परिषद द्वारा फाइनेंशियल अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया जाएगा। इसमें प्रतिदिन लगभग सौ से अधिक लोगों को प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा वित्तीय साक्षरता का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे आमजन बैंकिंग और डिजिटल सेवाओं के प्रति अधिक जागरूक हो सकें। विकास कार्यों की श्रृंखला मे सदर बाजार स्थित श्मशान भूमि वाली सड़क का चौड़ीकरण और वहां पर टीन शेड का निर्माण कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त, कैट गर्ल्स प्राइमरी स्कूल के भवन में स्किल डेवलपमेंट सेंटर शुरू किया जाएगा। अंत में सीईओ डॉ. तनु जैन ने अतिथियों और सदस्यों का आभार जताया। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद छत्रपाल गंगवार और नामित सभासद डॉ. वैभव जायसवाल भी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव