बरेली। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीमों ने सोमवार को खाद्य एवं पेय पदाथों मे मिलावट होने को लेकर परसाखेड़ा और रजऊ के औद्योगिक आस्थानों की तेल और पानी की इकाइयों मे निरीक्षण कर सैंपल भरे। मामला संदिग्ध लगने पर 2.93 लाख की कीमत के तेल की विक्री प्रतिबंधित कर जब्त कर लिया। खंडेलवाल एडिबल ऑयल मे नेपाल का निर्मात 141 टिन खाद्य तेल मिला। सैंपल की जांच रिपोर्ट न आने तक इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। विभाग ने क्रिस्टल बेवरेजेस का लाइसेंस निलंबन की संस्तुति की है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल के निर्देशन में टीम ने खंडेलवाल एडिबल ऑयल की खाद्य तेल पैकेजिंग इकाई का निरीक्षण किया। वहां कच्ची घानी सरसों का तेल का नमूना संग्रहित किया गया। परिसर में नेपाल में निर्मित माया ब्रांड सरसों का तेल भी रखा हुआ था। 15 किलोग्राम के टिन को खोलकर नमूना लिया गया। शेष 230000 रुपए के 110 टिन की बिक्री को जांच रिपोर्ट प्राप्त न होने तक प्रतिबंधित कर दिया गया। परिसर मे ही नेपाल मे निर्मित साजन ब्रांड का रैप सीड ऑयल भी मिला। इसका सैंपल लिया गया। 63000 रुपये कीमत के 30 टिन की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील सचान, राघवेंद्र प्रताप वर्मा और हिमांशु सिंह कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे। सभी नमूनों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला उत्तर प्रदेश को भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। एक अन्य प्रतिष्ठान पर जांच कर धनिया पाउडर का नमूना लिया गया। 108 किलोग्राम धनिया पाउडर की बिक्री पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही एसआरएम स्प्रिंग प्राइवेट लिमिटेड में जांच की गई। वहां क्लियर ब्रांड पानी का उत्पादन होता है। कमियां पाए जाने पर सुधार के लिए नोटिस जारी किया गया है। सुधार न होने पर लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। वृंदावन बेवरेजेस परसाखेड़ा में किनले ब्रांड का उत्पादन होता है। इसको भी सुधार सूचना जारी करने के लिए नोटिस दिया गया है। इसके अतिरिक्त कैम्पा स्योर ब्रांड का उत्पादन करने वाले क्रिस्टल बेवरेजेस रजऊ परसपुर का लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति केंद्रीय लाइसेंस प्राधिकारी उत्तरी क्षेत्र को की गई है।।
बरेली से कपिल यादव
