बरेली। एफएसडीए की टीम ने मंगलवार को शिकायत मिलने पर गोदाम पर छापा मारकर 19 बोरी एक्सपायरी स्वीटी सुपारी मिली। मौके पर मिली स्वीटी सुपारी कई माह पहले एक्सपायर हो चुकी थी। टीम ने इन बोरियों को जब्त कर संबंधित संचालक के खिलाफ वाद दायर करने की तैयारी कर ली है। एफएसडीए के सहायक आयुक्त द्वितीय अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग को मिली सूचना के आधार पर शहर के डोहरा रोड स्थित रामगंगा नगर कॉलोनी में मैसर्स एफएमसीजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर टीम ने छापेमारी की। इस दौरान यहां पैक्ड राधिका स्वीट सुपारी से भरी 19 बोरियां मिली। इसमें भरी सुपारी के पैकेट की जांच की तो ये कई माह पूर्व एक्सपायर हो चुकी थी। जांच मे पता चला कि इस कंपनी के नाम से खाद्य पदार्थ संबंधी लाइसेंस भी नहीं लिया गया है। जिस ब्रांड की सुपारी भंडारित मिली है ये कोलकाता का ब्रांड है। यहां इसकी एजेंसी संचालित है। वही शहर से लेकर देहात तक इसकी सप्लाई होती है। टीम ने माल को जब्त कर संचालक युगांश बिसारिया पुत्र युगदीप बिसारिया निवासी शिव गार्डन कॉलोनी पर कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में सहायक आयुक्त द्वितीय अपूर्व श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार, अनिल प्रताप सिंह, तेज बहादुर सिंह व इंद्रजीत सिंह समेत राज्य व्यापार कर के अधिकारी भी शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव