बरेली। कोरोना महामारी के बीच रूहेलखंड मेडिकल कॉलेज में छात्रों पर अब हॉस्टल फीस का बोझ बढ़ गया है। छात्रों ने समाजवादी छात्र सभा के बैनर तले फीस माफी की गुहार लगाई है। छात्रों ने इस बाबत क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉक्टर राजेश प्रकाश को ज्ञापन सौंपा है। छात्रों का कहना है कि जब इस सत्र हॉस्टल में गए ही नहीं है तो कॉलेज वाले फीस क्यों मांग रहे हैं। करीब 30 छात्रों को हॉस्टल फीस जमा करने के लिए नोटिस दिया गया है। सछास नेता अजय पटेल ने बताया की कोरोना के कारण हॉस्टल को स्पेशल वार्ड बना दिया है फिर भी कॉलेज वाले हॉस्टल की फीस वसूल रहे हैं जबकि शासन की ओर से लॉकडाउन के समय हॉस्टल की फीस न देने के निर्देश आ चुके है। छात्रों ने गुहार लगाई है कि यदि हॉस्टल फीस जमा करते हैं तो कॉलेज की फीस जमा नहीं कर पाएंगे। लॉकडाउन में कारोबार ठप होने से घर में भी आर्थिक संकट की स्थिति बनी हुई है लेकिन कॉलेज प्रशासन मनमानी कर रहा है। कॉलेज के हिसाब से प्रत्येक छात्र छात्रा पर करीब 20 से 25 हजार रुपए का हॉस्टल चार्ज लगाया गया है। इस बारे में कॉलेज वाले बिजली बिल और बाकी अन्य खर्चे का रोना रोकर छात्रों को जल्द ही फीस जमा करने के लिए दबाव बनाने लगे हैं।।
बरेली से कपिल यादव