गाजियाबाद- पदम् श्री ऐन ऐन मोहन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 5 वसुंधरा में कक्षा 12 वी के छात्रों के लिए भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन व मंत्रोचारण के साथ कि गयी इसके बाद मां सरस्वती की प्रतिमा को माल्यर्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया, कक्षा 11 वी के छात्रों ने सभागार में उपस्थित मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा स्टाफ का स्वागत किया, छात्रों ने अपने सीनियर छात्रों को रंगारंग कार्यक्रम के साथ विदाई दी। समारोह में कक्षा 11 वी के छात्रों द्वारा रैंप वॉक की गई। तथा मिस्टर एंड मिस मोहन नाइट्स का चयन किया गया, अन्य विद्यार्थियों को भी उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के चैयरमेन सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि जीवन एक यात्रा के समान है हमे निरन्तर चलते रहना चाहिए प्रधनचार्य शशि शर्मा ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी
छात्रों के लिए भव्य विदाई समारोह का किया गया आयोजन
