गाजीपुर- जिले के शाह फैज पब्लिक स्कूल में छात्रों के दो गुटों के बीच चाकू बाजी की घटना प्रकाश में आई है। घायल छात्र उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जबकि पूरे मामले की पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। वहीं कॉलेज प्रशासन इस मसले पर चुप्पी साधे हुए हैं। बताया जा रहा है कि शाह फैज पब्लिक स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र अलौकिक और सत्यम आपस में दोस्त हैं। आज किसी बात को लेकर कक्षा 12वीं के छात्र सुमित का सत्यम से झगड़ा हो गया। इसी दौरान अलौकिक ने सुमित पर चाकू से हमला बोल दिया। चाकू से घायल सुमित को आनन-फानन अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। कॉलेज कैंपस में चाकू बाजी की इस घटना से पूरे शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है, वहीं स्कूल से जुड़े अभिभावकों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है।
पुलिस कप्तान यशवीर सिंह ने बताया कि चाकू बाजी के आरोपी छात्र को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
फिलहाल शिक्षा के मंदिर में इस तरह की वारदात बदनुमा दाग के रूप में देखी जा रही है।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर