समस्तीपुर, उजियार पुर प्रखंड के अंगारघाट थाना स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय अंगारघाट में छात्रों की समस्या को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट ब्लाक के सुशील कुमार के नेतृत्व में आज छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानाध्यापक वन्दवारी पासवान से मिलकर वार्ता किया तथा एक मांग पत्र सौंपा ।
छात्रों की प्रमुख मांगों में बेहतर पठन पाठन की व्यवस्था करने, दो तीन घन्टी पढाई के बदले कम से कम छ:घन्टी तक पढाई करवाने , नवम वर्ग के छात्र छात्राओं को बैठने के लिये बेन्च डेस्क की व्यवस्था करने, शिक्षकों की कमी को अविलम्ब दूर करने, बिषयवार कम से कम तीन शिक्षकों को प्रतिनियुक्त करने, कम्प्यूटर शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष, लिपिक तथा अनुसेवक की अविलम्ब बहाली करने के साथ ही साथ इस विद्यालय को प्लस टू मे उत्क्रमित करने की मांग की गई है । मौके पर मौजूद जिला परिषद सामाजिक न्याय समिति के सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि विद्यालय एवं छात्र छात्राओं के हित में अविलम्ब आवश्यक कदम उठाया जाय एवं छात्रों के मान्गो को पूरा करने में शिक्षा विभाग को लिखा जाय ।उन्होंने जिला परिषद की बैठक में छात्रों एवं विद्यालय की समस्या उठाये जाने की बात कही ।प्रतिनिधि मंडल में मनीष कुमार, चन्दन कुमार, राकेश कुमार, सन्जय कुमार गिरि, रजनीश कुमार थे ।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार
छात्रों की समस्या को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानाध्यापक को सौंपा मांग पत्र
