बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। मिशन स्वावलंबन के तहत ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय खरसैनी मे छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आत्मरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजई हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मिशन स्वावलंबन के तहत छात्राओं को स्कूल के मैदान मे छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्लॉक स्तरीय आत्मरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी बबिता सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बीईओ ने बताया कि मिशन स्वाबलंबन बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महत्वपूर्ण प्रशिक्षण साबित होगा। बहुत सी छात्राएं असुरक्षा की भावना से विद्यालय से पढ़ाई छोड़ देती है। अब मिशन स्वाबलंबन के तहत आत्मरक्षा प्रशिक्षण से उनमें आत्मविश्वास जागृत होगा एवं उनमें सुरक्षा की भावना भी जागृत होगी। ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी के पीटीआई अमित कुमार ने छात्राओं को प्रतियोगिता कराई। जिसमें विजई हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाही, बगरऊ, अमौर, धंतिया, दिनरा के बच्चो को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में प्रशिक्षक अखिलेश गंगवार, शैलेंद्र चक्रवर्ती, दिग्विजय गंगवार, मुकेश कुमार, मोहन स्वरूप, राधा रानी ने सहयोग किया। प्रतियोगिता पूर्व माध्यमिक विद्यालय खरसैनी के प्रधानाध्यापक शिवशंकर शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।।
बरेली से कपिल यादव