वाराणसी/पिंडरा- मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को ग्राम्यांचल महिला विद्यापीठ गंगापुर मंगारी की छात्राओ ने ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली और पहले मतदान फिर जलपान के नारों के साथ मतदान के महत्व को बताया। इस दौरान छात्राएं गंगापुर चौराहा, मंगारी बाजार होते हुए वापस कालेज पहुची। कालेज में उक्त रैली संगोष्ठी में तब्दील हो गई और प्रत्येक छात्राओ से परिवार के हर एक सदस्य को मतदान के प्रति प्रेरित करने का आह्वान किया गया। इस दौरान मतदान की तिथि 12 मई की जानकारी दी।इस दौरान प्राचार्य सुषमा श्रीवास्तव, शिक्षिका मानदेवी दुबे, अनन्या, कुसुम मिश्रा, शगुफ्ता खान,प्रियंका सिंह,पूनम गुप्ता, प्रिया झा के अलावा सैकड़ो छात्राएं शामिल हुई।
रिपोर्ट-:दीपक कुमार सिंह वाराणसी