सहारनपुर। कक्षा नौ की छात्रा से दुष्कर्म करने वाला नाबालिग युवक को नगर कोतवाली पुलिस ने जेल भेजने का दावा किया है। युवक नाबालिग बताया जा रहा है, जिसे किशोर कारागार, गौतमबुद्ध नगर भेजा गया है। बाल्मीकि कालोनी, नुमाईश कैम्प निवासी युवक अमन पुत्र प्रवीण कुमार पर पडोस में ही रहने वाली कक्षा नौं की छात्रा को करीब एक माह पूर्व नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर चलती कार में दुष्कर्म करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि दुष्कर्म के दौरान आरोपी ने छात्रा के अश्लील फोटो भी कैमरें में कैद कर लिये थे, जिसे लेकर वह छात्रा को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। छात्रा ने परिजनोें को आपबीती बताई तो छात्रा के चाचा ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायत कर पूरे मामले से अवगत कराया। एसएसपी के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत के कुशल नेतृत्व में नुमाईश कैम्प चौकी प्रभारी रणपाल सिंह ने अपनी टीम मनोज धामा, महिला आरक्षी पारूल त्यागी के साथ जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। जिसके विरूद्ध अपराध संख्या 154/2021 के तहत धारा 376, 328, 386, 504 के तहत कठोर कार्यवाही की गई। बता दें कि बीते दिनो छात्रा के बयान लेने के लिए छात्रा को नगर कोतवाली पुलिस ने थाने में बुलाया था, बयान लेने के दौरान छात्रा ने पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप भी लगाया था, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसमें एसएसपी ने जांच कराने की भी बात कही थी।