छात्रा के साथ शिक्षक की अश्लील हरकतों का वीडियो हुआ वायरल:मचा हडकंप

आज़मगढ़- हरियाणा में सीबीएसई जिला टॉपर छात्रा के साथ गैंगरेप, दिल्ली लखनऊ सहित कई शहरों में हुई अन्य घटनाओं के बीच आजमगढ़ जिले में भी छात्राओं के लिए माहौल सुरक्षित नहीं रह गया है। ताज़ा प्रकरण रानी की सराय थाना क्षेत्र में निजामाबाद मोड़ स्थित एक कोचिंग सेंटर का है। यहाँ कोचिंग में पढ़ाने वाले शिक्षक ने ही दरवाजा अन्दर से बंद कर अकेली छात्रा के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। संयोगवश आयर हड़बड़ी में छात्रा कुछ नहीं बोली तो गुरूजी ने उसे बाहों में भर लिया। कोचिंग के संचालक शिक्षक के अश्लील हरकत करते समय शक होने पर बाहर खड़े एक छात्र ने झरोखे में से चुपके से मोबाइल कैमरे से रिकॉर्डिंग कर ली। अब यह वीडियो वायरल होने पर अध्यापक की करतूत उजागर हुई। पूरे इलाके में वीडियो वाइरल होने पर चर्चा का विषय बन गया और मामला पुलिस के संज्ञान में आया जबकि पीड़ित परिज़न बदनामी के डर से कोई शिकायत नहीं किये। हालांकि पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश बहादुर ने बताया कि एसओ ने खुद तहरीर लिख छेड़खानी व पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी में जुटी है।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *