शामली- शामली पुलिस व योगी सरकार की लाख कोशिश के बावजूद भी मजनू अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं खुलेआम छात्राओं को छेड़छाड़ करने के मामले तो आए दिन सुनने आम बात हो गई हैं अब तो इन मजनूओं ने हद कुछ इतनी पार कर दी है कि खुलेआम छात्रा का वीडियो भी बनाने लगे हैं ऐसा ही एक मामला जनपद शामली के रेलवे स्टेशन में देखने को मिला जहां पर मजनू छात्रा का वीडियो बना रहा था तभी अचानक छात्रा की नजर उस पर पहुंच गई और वही छात्रा ने उसको दबोच लिया उसकी जमकर धुनाई कर डाली और उसको पुलिस को सौंप दिया गया शामली भले ही योगी सरकार में एंटी रोमियो का गठन करने के बाद दावे करती हो कि छेड़छाड़ की घटनाएं बंद हो गई हैं लेकिन धरातल पर सरकार के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं रोज छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं , जिसके चलते समाज में महिलाओं का सड़कों पर निकलना दुश्वार हो गया है।
दरअसल आपको बता दे पूरा मामला जनपद शामली के रेलवे स्टेशन का है जहां पर ट्रेन में यात्रा करते हुए छात्रा का वही ट्रेन में बैठे हुए रहे मजनू वीडियो बनाने लगा और वह अपने मकसद में कामयाब भी हो गया लेकिन वही छात्रा की नजर मजनू के मोबाइल पर पहुंच गई और तभी छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे वहां पर यात्री एकत्र हो गए और मजनू को मौके पर ही पकड़ लिया पहले तो मजनू की जमकर धुनाई कर दी और उसके बाद उसका मोबाइल रिसेट करा दिया और मोबाइल का सारा डाटा डिलीट करने के बाद उसको पुलिस को सौंप दिया गया लेकिन सवाल ए निशान यह बन रहे है कि आखिर योगी सरकार में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी इन मजनू पर पुलिस रोकथाम लगाने में क्यों पीछे हट रही है कॉलेज और स्कूल के बाहर युवतियों के साथ हो रही छेड़छाड़ के बाद अब ट्रेनों तथा बसों में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं रह गई हैं , आरोपी युवक अपने मोबाइल को दिखा रहा है यह मामला कोई छोटा नहीं है, बल्कि आरोपी युवक ने रेलगाड़ी में सीट के ऊपर बैठकर नीचे बैठी युवती का वायरल करने की नियत से वीडियो बनाएं जिसमें पहले तो युवती नजर नजरअंदाज करती रही लेकिन जब युवती ने मोबाइल को अपनी और चलाते हुए देखा तो युवती ने शामली रेलवे स्टेशन पर आरोपी को दबोच लिया और फिर क्या था, वहां मौजूद अन्ना यात्रियों ने भी युवक को पकड़ते हुए उसके मोबाइल फोन की जांच की तो उसमें युवती की वीडियो और फोटो दिखाई दिए युवती ने आरोपी जं युवक की जमकर धुनाई की उसके बाद आरोपी युवक को रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया पकड़े गए ,आरोपी युवक ने अपना नाम अमरदीप मलिक पुत्र प्रमोद निवासी चुनता बताया है जो लोनी से सवार होकर शामली आ रहा था।